Home Uncategorized उत्तराखण्ड बढ़ता नसाकारोबार डेढ किलो से अधिक चरस के साथ पुलिस ने...

उत्तराखण्ड बढ़ता नसाकारोबार डेढ किलो से अधिक चरस के साथ पुलिस ने धरा

9
0

गोपेश्वर

चमोली चमोली पुलिस की ओर से नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर थराली पुलिस ने देवाल मोटर मार्ग पर अस्पताल तिराहे के पास दो लोगों को एक किलो 513 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई अवैध चरस की अनुमानित लागत दो लाख 42 हजार बतायी गई है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थराली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया है।

एसपी चमोली की ओर से नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरतीजारही है, बढते नशे के प्रचलन को लेकर वह संवेदनशील हैं। उन्होंने जिले में नशे की धरपकड के लिए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एसओजी पुलिस टीम ने बुधवार को हास्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास मुखबिर की सूचना एवं चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाये गये। जिसे एसओजी टीम की ओर से रोक कर नाम पता पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व. किशन सिंह नेगी और खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी दोनो निवासी निवासी सुनला, थराली बताया। दोनों की तलाशी लेने पर 706 ग्राम और 807 ग्राम कुल एक किलो 513 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख 42 हजार आंकी गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली मेंएनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से उत्साहवर्धन के लिए टीम को ढाई हजार रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मनोज नेगी, सिपाही रविकांत आर्या, यतेंद्र, महेंद्र सिंह शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here