Home उत्तराखंड भाजपा ज्वाइन करने के बाद पार्षद डिंपल सैनी चर्चाओं में भाजपा की...

भाजपा ज्वाइन करने के बाद पार्षद डिंपल सैनी चर्चाओं में भाजपा की जगह बसपा प्रत्याशी के गले में फूलों की माला डाल रहे पार्षद

117
0

Share

रुड़की।

झबरेड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह बेलडा को लगातार विधानसभा में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी के सापेक्ष गत रात्रि बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल का सलेमपुर गांव में भाजपा पार्षद धीरज सैनी “डिंपल” ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, साथ ही उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने का भी आश्वासन दिया। वही बसपा प्रत्याशी आदित्य ब्रजवाल उनके आश्वाशन में तो आ गये, लेकिन वास्तव में वह उन्हें वोट करेंगे या नहीं यह भी संशय बरकरार है। क्योंकि पार्षद व उनके परिवार के लोग सुबह भाजपा तो शाम को बसपा प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार कर रहे है।

फिलहाल तो भाजपा पार्षद डिंपल सैनी का मामला संदेह के घेरे में नजर आ रहा है कि आखिर भाजपा के पार्षद होने के बावजूद बसपा प्रत्याशी का स्वागत कार्यक्रम अपने आवास/गांव पर क्यों आयोजित कर/करवा रहे हैं। जबकि पूछे जाने पर पार्षद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि उनके परिवार के बसपा से पुराने सम्बंध रहे है। इससे साफ-साफ यह भी जाहिर हो रहा है कि भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह बेलड़ा पूरी तरह से चुनावी फाइट से बाहर होने लगे। वहीं ग्रामीण आदेश सैनी, रघुनाथ सैनी, रामकुमार सैनी, मनोज सैनी, बबलू, बंटी सैनी आदि ने बताया कि यह पार्षद तो भाजपा में है ओर प्रचार बसपा का कर रहे है। ऐसे में वह किसका साथ देंगे या किसका नही, यह तो समय ही बता पायेगा, फिलहाल पार्षद की फजीहत जमकर हो रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here