Home उत्तराखंड शिक्षा माफिया की संज्ञा ले चुके भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का ग्रामीणों...

शिक्षा माफिया की संज्ञा ले चुके भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध, जनता में नहीं मुनीश की कोई चर्चा

21
0

Share

रुड़की

कलियर से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी जो घटिया सोच और शिक्षा माफिया की संज्ञा ले चुके है, का जनता के बीच में अब विरोध होना शुरू हो गया है। कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मुनीश सैनी यहां वोट मांगने के लिए आए थे, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और सवाल-जवाब के चलते वह यहां से उल्टे पैर दौड़ लिए। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी पर बंजर जमीन कब्जाने का भी आरोप है, हालांकि अभी इस प्रकरण की जांच जारी है। साथ ही बताया कि शिक्षा माफिया की संज्ञा पाने वाले भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का जनाधार लगातार घट रहा है। उनके साथ संगठन के लोग भी नहीं जुड़ पा रहे हैं और ना ही उनके समर्थक। क्योंकि मुनीश सैनी लोगों को गुमराह करने में काफी माहिर है। लोगों का कहना है कि भाजपा ने मुनीश सैनी को चुनाव मैदान में उतार कर अपनी हार सुनिश्चित की है और वह पार्टी हाईकमान से भी खासे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुनीश सैनी सिर्फ धनबल के सहारे अपने को विधायक देखना चाहते हैं, लेकिन जनता में इसकी कोई रुचि नहीं है। क्योंकि वोट देना जनता का काम है। चर्चा यह भी है कि मुनीश सैनी सभी लोगों को दरकिनार कर मात्र एक चेहरे के साथ चुनाव जीतने की मंशा लिए हुए हैं और उस चेहरे का खुद का कोई अस्तित्व नहीं है। लेकिन चर्चाओं में यह बात जरूर गर्म हो रही है कि यही दोनों नेता करोड़ों का गबन करने वाले आरोपी अमित सैनी को छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली में भी पहुंचे थे।

Share

The post शिक्षा माफिया की संज्ञा ले चुके भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध, जनता में नहीं मुनीश की कोई चर्चा appeared first on uttarakhandupdate.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here