रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी जनसंपर्क करते हुए कलियर विधानसभा क्षेत्र के नंद विहार स्थित आर्य हरपाल सिंह सैनी के आवास पर कार्यकर्ताओं और साथियों के साथ पहुंचे। जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही कहा कि 10 मार्च को फिर से प्रदेश में विकास करने वाली भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए मेरे हाथों को मजबूत करें और मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर देहरादून की पंचायत में भेजने का काम करें ताकि कलियर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करा सकूँ। इन दौरान सभी लोगों ने उन्हें एकजुट होकर भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी गदगद नजर आए। इस दौरान बेठक में कलियर विधानसभा प्रभारी ऋषिपाल पानीपत, वरिष्ठ भाजपा नेता धीर सिंह , डॉ. ब्रजपाल धीमान, जवाहर लाल आर्य, एडवोकेट अनुज सैनी, नीरज सैनी, पुष्पेन्द्र आर्य, मनोज सैनी, अमित सैनी, अंगरेष पाल सैनी, श्रीमती दीपा सैनी, एड. संदीप पुरी, बालेश सैनी, ओमप्रकाश धीमान, पवन सैनी आदि मौजूद रहे।
- उत्तराखंड
- एक्सक्लूसिव
- टिहरी
- दिल्ली
- देश
- देहरादून
- नैनीताल
- बड़ी खबर
- ब्रेकिंग न्यूज
- मेरी बात
- मेहमान कोना
- राजनीति
- राज्य
- रुड़की
- रुद्रप्रयाग
- सोशल
- हरिद्वार