Home उत्तराखंड कलियर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने इमली खेड़ा व मोहम्मदपुर...

कलियर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने इमली खेड़ा व मोहम्मदपुर पांडा में जनसंपर्क पर मांगे वोट

80
0

रुड़की। ( बबलू सैनी ) कलियर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार सैनी का चुनाव अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा हैं। उनके समर्थक भी अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर उनके पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। इसी कडी में इमलीखेड़ा, मोहम्मदपुर पांडा, नागल गांव में जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी के हित में कोई कार्य नहीं किया। महंगाई ने सभी की कमर तोड़ दी। परिवार चलाने भी अब मुश्किल हैं। इस निकम्मी सरकार से छुटकारा पाने के लिए यह सही समय हैं आपका एक-एक वोट हाथी के निशान पर जाना चाहिए, ताकि उत्तराखण्ड में बसपा की सरकार बन सके। इस दौरान उनके साथ पवन प्रधान, राजबीर सैनी, रकम सिंह, रफल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here