Home उत्तराखंड 6 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी संत शिरोमणि गुरु रविदास की...

6 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती: देशराज कर्णवाल

166
0

रुड़की। ( बबलू सैनी )  आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर मंच के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती मनाये जाने के लिए एक बैठक भगतोवाली स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वैजयंती माला तथा संचालन सतीश शर्मा ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास ने कहा था कि देश के अंदर छोटे और बड़े का भेदभाव खत्म होते हुए सभी को अन्य प्राप्त हो, ऐसे संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती पूर्व की भांति भव्य रुप से मनाई जायेगी। क्योंकि 16 फरवरी को पूर्व की

भांति इस बार भी वह गुरू की जयंती बनारस में मनाने के लिए जायेंगे। इसलिए उनकी जयंती पूर्व में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। सभी लोगों ने इस पर सहमति जताई और कार्यक्रम छः फरवरी को भव्य रुप से मनाया जायेगा। इस दौरान करीब 300 लोग मौजूद रहे। इस दौरान मांगेराम चौधरी, मनोज कुमार, मो. अखलाक सदस्य जिला पंचायत, बबलू प्रधान मूलेवाला, जमशेद प्रधान नगला कुबड़ा, जुल्फुकार प्रधान अकबरपुर झोझा, वाजिद प्रधान पाडली गेंदा, प्रकाश प्रधान डेलना, यामीन प्रधान, अर्जुन कश्यप, कर्म सिंह बोध सालियर, सुलेखचंद सैनी सलेमपुर, मदन सिंह खलासा झबरेड़ा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजक वैजंयती माला कर्णवाल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here