Home Uncategorized कीस ने की भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामले के दोषियों को...

कीस ने की भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामले के दोषियों को कठोर सजा की मांग

8
0

यूकेएसएसएससी में भर्ती घोटाले, पेपर लीक तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में अनियमितता को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी चमोली की ओर से एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजकर दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भवान सिंह चैहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट का कहना है कि एक ओर भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों के नाम पर एक के बाद एक भ्रष्टाचार उजागर हो रहे है। जो इस सरकार की विफलता को प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ कौरे दावों के आधार पर जनता को बेकूफ बनाकर सत्ता में काबिज हुई है। इस सरकार के अब तक के कार्यकाल में एक भी भर्ती सही ढंग से नहीं हो पायी हर बार कोई न कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आ जाता है। ऐसे में यहां के युवाओं का भविष्य चैपट होता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अविलंब मामले के दोषियों पर कडी कार्रवाई की जाए तथा युवाओं को रोजगार दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, जिलाध्यक्ष भवान सिंह चैहान, अनूप रावत, कुलदीप सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह, सौरभ सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here