Home Uncategorized हरिद्वार में बत्ती गुल दे दुन से पहुंची लोकेटर मशीन फाल्ट ठीक...

हरिद्वार में बत्ती गुल दे दुन से पहुंची लोकेटर मशीन फाल्ट ठीक करने में लगेंगे दस घण्टे

5
0

हरिद्वार में मायापुर क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई बत्ती गुल का पता लगाने के लिए एक मशीन की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि मशीन अंडरग्राउंड पावर सप्लाई चेक करती है किस जगह फाल्ट आया है किस जगह से ब्लॉकेज है या पावर सप्लाई आगे न जाने का वजह क्या है इसको चेक करने के लिए एक मशीन की आवश्यकता होती है जिसको बोलते हैं लोकेटर मशीन जो की एक वाहन के अंदर लगी होती है और उसके द्वारा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन कर्मी पॉवर की सप्लाई चेक करता है जो की अंडरग्राउंड बिछी हुई लाइन है जब पॉवर कट हुआ लगभग 1:30 बजे था उसके बिजली डिपार्टमेंट हरकत में आया और उसने देखना शुरू किया की पॉवर कहां से गोल है तो कैसे चेक करें की सप्लाई अंडरग्राउंड में दिक्कत है तो मशीन ना होने की वजा से  बिजली डिपार्टमेंट कुछ कर नहीं पाया जीस मशीन से काम लेना था उसके कहते हैं लोकेटर मशीन जिसे चेक करना था वह मशीन मौके पर मायापुर ना होकर वह मशीन देहरादून में किसी कार्य हेतु गई हुई थी उस मशीन के आने तक पावर कॉरपोरेशन विभाग कुछ नहीं कर सका अब अब पुरी टीम लोकेटर मशीन इंतजार कर रही थीं इसके बिना सप्लाई में कदम नहीं पढ़ाया जा सका ऐसे स्टाफ इंतजार करता रहा यह ऐसे हुआ जैसे कभी हमें बॉर्डर फिल्म में दिखाया गया था कि बिना लाइट के जहाज उड़ाने के लिए 5:00 बजे तक इंतजार करना होगा जब दिन निकल जाएगा तब लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी और हम जहाज आराम से उड़ा पाएंगे ठीक वैसे ही कंडीशन आज हरिद्वार में लाइट ठीक करने के लिए हुई है पूरे उत्तराखंड में सिर्फ एक ही लोकेटर मशीन है जो बिजली की सप्लाई चेक करने के लिए अवेलेबल है और यह अकेली मशीन रुड़की क्षेत्र हरिद्वार देहरादून जहां भी अंडरग्राउंड सप्लाई बिछी हुई है सब जगह के लिए सिर्फ एक सिंगल मशीन ही है इसी को जाना होता है अगर कहीं फाल्ट हो जाए अब वैसे मैं सोचने का मतलब यह है अगर कोई ज्यादा बड़ा फॉल्ट दो-तीन जगह हो जाए तो लोगों को कितने दिन तक लाइट का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जहां मशीन की आवश्यकता है वहां बिना मशीन के काम नहीं हो सकता यह आज एक सप्लाई बन्द होने से अंदाजा लगाया जा सकता है

1:30 बजे से पॉवर सप्लाई बन्द हुई थी और डिपार्मेंट कुछ नहीं कर सका जब तक मशीन नहीं आई मशीन पहुंची लगभग 5:00 बजे उसके बाद स्टाफ ने अपना काम करना शुरू किया सोचने का विषय यह है  क्षेत्र में जहां से पॉवर सप्लाई बन्द हुई है उस क्षेत्र में टेलीफोन एक्सचेंज ,  रोडवेज बस स्टैंड सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से पुरानी कचहरी भी बोलते हैं जिला सूचना कार्यालय , जिला पंचायत कार्यालय भी इस क्षेत्र में आता है  इतने सरकारी ऑफिसो के कामकाज बाधित हुआ वहीं गर्मी के मौसम आम जन भी रहा परेशान ,कई घंटे बाद जब हमने इस सम्बंध पॉवर कॉरपोरेशन के जे ई बात की तो उन्होंने बताया कि लाइट की सप्लाई चालू होने में रात का एक बजने की संभावना है अब आप अंदाजा लगा सकते हैं एक छोटे से फाल्ट के लिए सिर्फ एक जगह के लिए इतना समय लग रहा है, सिर्फ लोकेटर मशीन की यह गाड़ी हर क्षेत्र में होनी चाहिए जब इतना बड़ा प्रोजेक्ट लगाया है अंडरग्राउंड पॉवर सप्लाई डाली गई है तो लोकेटर मशीन गाड़ियो की वैवस्था हर क्षेत्र कीअलग अलग होनी चाहिए यह सरकार को और डिपार्टमेंट के लिए एक सवाल खड़ा करती है व्यवस्था नहीं होना,लोकेटर मशीन की बारे में जानकारी ऑपरेटर ने दी हमने लोकेटरमशीन ऑपरेटर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया चेक कैसे करते हैं और गाड़ी साथ में चलती है क्या जहां सप्लाई चेक करनी होती है गाड़ी में लगे इंस्ट्रूमेंट से चेक करते हैं और पता चल जाता है कि फॉल्ट यहां पर मिशन 1मीटर का आइडिया देती है इसलिए बिना मशीन के कुछ नहीं कर सकते कोई जरा सी संभावना नहीं है

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here