घोड़े जैसी ताकत, पहलवान सी बॉडी और बिजली जैसे करंट के लिए खाएं यह हरी चीज ! शरीर बनेगा ‘चट्टान’
कच्चे सोयाबीन की फली को एडामे बीन्स कहा जाता है. यह फली प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम समेत कई विटामिन और मिनरल्स का खजाना होती है. इसे खाना सेहत के लिए करामाती माना जाता है.
शरीर को फौलादी बनाने के लिए लोग प्रोटीन सप्लीमेंट्स से लेकर न जाने क्या-क्या खाना शुरू कर देते हैं. कई लोग बॉडी बनाने के लिए नॉन वेज का जमकर सेवन करते हैं. हालांकि कई वेजिटेरियन चीजों में प्रोटीन का भंडार होता है और इनका नियमित सेवन कर लिया जाए, तो शरीर में ताकत व एनर्जी उबाल मारने लगेगी. ऐसी ही एक चीज एडामे बीन्स यानी सोयाबीन की फली है. यह फली पोषक तत्वों की फैक्ट्री मानी जा सकती है. यह दिखने में छोटी होती है, लेकिन शरीर को बंपर फायदे दे सकती है. इसके गजब के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार एडामे बीन्स को एक चुटकी नमक के साथ तैयार किया जाता है. इस पौष्टिक फली को सूप, स्टू, सलाद और नूडल्स में डालकर खाया जाते है. कई लोग इसे स्नैक्स के रूप में खाना पसंद करते हैं. एडामे को कई जापानी और चाइनीज रेस्टोरेंट्स में परोसा जाता है. एडामे बीन्स बाजारों में मिल जाती हैं और लोग इसे खरीदकर सेहत में चार चांद लगा सकते हैं. कई लोग एडामे बीन्स को कच्चा सोयाबीन भी कहते हैं. यह सोयाबीन का ही एक रूप होता है और कहीं ज्यादा लाभकारी होता है. सोयाबीन की फली हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और हार्ट डिजीज से लेकर कैंसर से बचा सकती है.