Home Uncategorized क्षेत्राधिकारी बडकोट ने किया थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

क्षेत्राधिकारी बडकोट ने किया थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

9
0

नवीन कुमार रिपोर्टर

उत्तरकाशी में श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वारा थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा थाना परिसर, बैरिक एवं कार्यलय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। हवालात, शस्त्रागार व मालखाने का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा थाने पर लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी पुरोला को सम्बंधित को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये, थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों/सीसीटीएनएस कार्यों का बारिकी से अवलोकन करते हुये *लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं समन, वारण्टों का निर्धारित समय में तामील कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र हैण्डलिंग भी जांची गई, थाने पर रखे गये आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुये उपकरणों को हर समय तैयारी स्थिति में रखने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाने के सभी अधिकारी/कर्मगणों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं भी जानी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here