Home उत्तराखंड उत्तराखंड:पंजायतीराज मंत्री ने घूसखोर अधिकरी को किया सस्पेंड,दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड:पंजायतीराज मंत्री ने घूसखोर अधिकरी को किया सस्पेंड,दिए जांच के आदेश

9
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने यूएसनगर के जिला पंचायतराज अधिकारी (DPRO) रमेश चंद्र त्रिपाठी को संस्पेंड कर अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए हैं। विजिलेंस टीम ने रमेंश चंद्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। बताया जा रहा है की उसके घर से करीब 20 लाख रूपये की नकदी भी बरामद हुई है।

सतपाल महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर काम कर रही है और लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इस तरह के अधिकारी विभाग के साथ ही राज्य की छवि को भी धूमिल करते हैं। ऐसे में घूसखोरी और किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here