हरिद्वार में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में प्रधानाचार्य पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के मार्गदर्शन मे सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार मे रक्तदान शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर समाजसेवी डॉक्टर अमन गुप्ता एवं ब्लड बैंक रुडकी के सहयोग से आयोजित किया गया। रूड़की ब्लड बैंक टीम का नेतृत्व डायरेक्टर प्रियांश सैनी तथा लेब स्टॉफ वैभव शर्मा,आकाश शर्मा व दिक्षित सैनी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त अजय गुप्ता व विपिन कुमार का भी विशेष योगदान रहा।
रक्तदान शिविर मे आरम्भ से ही रक्तदान के लिए पुलिस कर्मियों का जोश देखने लायक था। संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती भी शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करती नज़र आयी। शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया गया।
संस्थान मे प्रशिक्षणरत अपर पुलिस उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के प्रशिक्षुओं, जी०आर० पी० मुख्यालय का स्टाफ हरिद्वार, 40 वीं वाहिनी पी०ए०सी० हरिद्वार, आतंकवाद निरोधक दस्ते के महिला व पुरुष कमांडो, A.T.C. हरिद्वार के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं परिवारजनो के द्वारा कुल 67 यूनिट रक्तदान किया गया। आयोजनकर्ता संस्था रुड़की ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रोत्साहन हेतु प्रदान किया गया।
रक्तदान कराने हेतु आयी संस्था के प्रभारियों एव् मेडिकल स्टॉफ द्वारा रक्तदान हेतु पुलिस अधिकारियों -कर्मचारियों के द्वारा दिखाई गये जज्बे और मानवता के प्रति समर्पण की दिल खोल कर प्रसंशा करते हुई कहा गया की हमारी उत्तराखंड पुलिस वास्तविक रूप से जनता के प्रति समर्पित और निष्ठावान पुलिस है।
रक्तदान शिविर के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था सैन्य सहायक श्री मोहन लाल के नेतृत्व मे अन्तः कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एच०डी०आई० संदीप नेगी, सूबेदार मेजर राजेंद्र लखेड़ा, उ०नि० मनोज नेगी उ०नि० संजय गौड़, उ०नि० गीता पाण्डेय, मेजर प्रेम प्रकाश भट्ट एवं A.T.C हरिद्वार के स्टाफ द्वारा की गयी।