तरूण कुमार रिपोर्टर
जमालपुर दयाल एनक्लेव में बने मकान सड़क से काफ़ी ऊपर बने हैं फिर भी घर में घुसा पानी का लेबल 1 फिट से भी ऊपर तक चढ़ गया थाअगर बात करें कॉलोनी अध्यक्ष तो मौके पर जा कर नही देखा ऐसे में ये कहना गलत नही होगा की कोलोनाईजार का कहना है मेरा काम कालोनी में पालाट बेचना है पानी की निकासी करना नहीं यह तो पलाट लेने से पहले देखना चाहिए था आपको ऐसा नहीं है के इस कालोनी के कटने एच आर डी ए को ना पता जनता को ठगने काम करते आ रहे हैं कालोनाई जर बात अगर ग्राम प्रधान की करें उनका कहना है मै पानी कहां लेकर जाऊं तो प्रधान ने भी कोई सुध नहीं ली यही हाल बीडीसी मेमबर भी मौके अगर यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं दयाल एंक्लेव दयाल बाढ़ घोषित कर दिया जाएगा क्योंकि बारिश को रोकना सब जानते हैं असंभव है पर बारिश के द्वारा आया पानी की निकासी बनाना क्या इमरजेंसी किसी टुबेल या किसी और टेक्निक का सहारा लेते हुए पानी का निस्तारण करना यह जनता के जनप्रतिनिधि या कॉलोनाइजर की जिम्मेदारी होती है सलोनी बेचते टाइम हर चीज की सुविधा देने की बात करते हैं और चुनाव जीतने के लिए आदमी को उसकी समस्याओं से निजात दिलाने की घोषणाएं और वादे नेता करते हैं अब ऐसे में देखना यह होगा कि दयाल वाला करौली में मकान जो खरीद चुके लोग वह तो खरीद चुके आने वाले लोग क्या सोचेंगेनदारद कॉलोनी निवासी बहुत परेशान हो रहै