माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी के जनपद उत्तरकाशी भ्रणण कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआईपी ड्यूटी नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर आस-पास के स्थान को भली-भांति चैक कर सतर्क दृष्टि बनाये रखने, वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखने तथा वीआईपी ड्यूटी से सम्बन्धित अन्य जरुरी निर्देश दिये गये। ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VIP की सुरक्षा मापदण्डों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,श्री अनुज कुमार द्वारा ड्यूटी मे नियुक्त फोर्स को ट्रैफिक प्लान व रोड मैप की पॉइंट टू पॉइंट जानकारी दी गयी।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक देहरादून, पंकज गैरोला सहित वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।