Home उत्तराखंड भाजपा सरकार के मंत्री के साथ सरेराह मारपीट का विडियो हुआ वायरल

भाजपा सरकार के मंत्री के साथ सरेराह मारपीट का विडियो हुआ वायरल

76
0

सुनील कुमार प्रधान संपादक

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनका स्टाफ एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। यह हैरानी की बात है कि कैबिनेट मंत्री सड़क पर ही मारपीट और गालीगलौच पर उतारू हो गए। जबकि, वो उनके साथ अभद्रता करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते थे।

सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर बीच सड़क पर एक व्यक्ति ने की गाली गलौच और हाथापाई हो गई। ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर एक व्यक्ति ने अचानक गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया।

हमला होते ही गाड़ी से कैबिनेट मंत्री और उनके टीम में उतर कर संदिग्ध व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी, सूत्रों के हवाले से खबर जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर मंत्री पर व्यक्ति ने आक्रोश के चलते किया हमला। हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र नेगी नाम से हुई है, जो ऋषिकेश विधानसभा के शिवाजी नगर का रहने वाला है । कैबिनेट मंत्री पर हमला करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here