Home Uncategorized शादी में झगड़ा करते नो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

शादी में झगड़ा करते नो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

10
0

हरिद्वार थाना बहादराबाद क्षेत्र में बीते रोज शादी समारोह में हुडदंग कर आपस में लड़ना दो पक्षों को भारी पड़ गया। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी न मानने पर 09 युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को बहादराबाद क्षेत्र में एक शादी समारोह में कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान झगड़ा बढ़ने की आशंका को देखते हुए किसी ने पुलिस को झगड़े की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले झगड़ा करने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया। समझाने पर भी ना मानने पर पुलिस सभी नौ लागों को थाने ले आई और सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम निसार पुत्र मुन्तयाज, इजहार पुत्र इन्तजार, सहवान पुत्र शहजाद, विलाल पुत्र शमशाद, सावेज पुत्र मौ. अहसान, अहसान पुत्र अनवर, सहनवाज पुत्र अनवर निवासीगण ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, आरिफ पुत्र मीरहसन व तनवीर पुत्र मीरहसन निवासीगण ग्राम पीरड थाना नागल जिला सहारनपुर उ.प्र. बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here