AHTU का प्रयास रहा सफल, लावारिस घूम रहे नाबालिक को किया परिजनों के सुपुर्द
अनजाने में ट्रेन में बैठ शहजानपुर उ0प्र0 से हरिद्वार आ पहुंचा था नाबालिक, भीख मांग कर रहा था गुजारा
रुआँसा चेहरा लिए घर वालों का इंतजार कर रहे बच्चे के चेहरे पर लौटी खुशी
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार
एक लावारिस नाबालिक बच्चे के हर की पैड़ी में घुमते मिलने पर A.H.T.U. टीम ने को उक्त बालक को विश्वास में लेते हुए पूछताछ की गई तो बच्चे ने अपना नाम अमित निवासी शहजानपुर उ0प्र0 बताते हुए जानकारी दी कि वह अनजाने में ट्रेन में बैठ कर हरिद्वार आ गया था। यहां कोई परिचित न होने व भूख लगने पर बच्चा भीख मांग कर गुजारा कर रहा था।
जिस पर AHTU टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद उक्त बालक के परिजनों की जानकारी कर उनसे संपर्क कर उनको हरिद्वार बुलाया गया तथा बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
ब्यूरो रिर्पोट
































