Home Uncategorized पुलिस ने किया अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलाशा

पुलिस ने किया अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलाशा

9
0

जंगल में संचालित हो रही थी फैक्ट्री। उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र में फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस को इलाके में अवैध असलहों की फैक्ट्री के संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो बांस की झांडि़यों में अवैध असलाह की फैक्ट्री चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि मौके से पुलिस को तीन तमंचे, दो अर्द्धनिर्मित तमंचे, अवैध असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिकंदर निवासी रायपुर रूद्रपुर बताया।

आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो सालों से अवैध असलहों का निर्माण कर रहा था। बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में सात मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह किन-किन को अवैध असलाह सप्लाई करता था। इसके साथ ही उसके इस कार्य में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here