Home उत्तराखंड उत्तराखंड:अल्मोड़ा के BSNL एक्सचेंज में लगी भीषण आग, चार जिलों की सेवाएं...

उत्तराखंड:अल्मोड़ा के BSNL एक्सचेंज में लगी भीषण आग, चार जिलों की सेवाएं प्रभावित

18
0

अल्मोड़ा से बड़ी खबर है। जिला मुख्यालय स्थित BSNL कार्यालय और एक्सचेंज में कल देर रात आग लग गई। दमकल के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। आग से सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया है। इसके चलते बीएसएनएल की चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया।

फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना है। इधर, आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here