Home उत्तराखंड अंजलि सेठ प्रत्याशी टोडा गांवजिला पंचायत कार्यालय का उदघाटन, पर

अंजलि सेठ प्रत्याशी टोडा गांवजिला पंचायत कार्यालय का उदघाटन, पर

5
0

भंगेड़ी महावतपुर जिला पंचायत सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अंजलि सेठ पुत्रवधू आनंद सेठ का चुनावी जनसंपर्क अभियान जहां तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं आज उन्होंने टोडा गांव में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र वासियों से अपील की कि उन्होंने आज इस मौके पर एक संकल्प पत्र जारी किया है, एक मौका उन्हें जीत के रूप में मिला, तो वह प्राथमिकता के साथ संकल्प पत्र के अनुसार क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि अन्य लोग भी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन उनके सिर्फ जान पहचान व परिचित ही चुनाव मैदान में हैं। जबकि प्रत्याशी दिखाई तक नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि इस जिला पंचायत क्षेत्र में आज तक मूलभूत समस्याएं तो दूर, साफ-सफाई तक नहीं हो पाई। जो बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वह गांव का विकास तो दूर, यहां क्षेत्र को स्वच्छ भी नहीं रख पाए। कहा कि उन्हें मौका मिला, तो वह साफ सफाई के साथ ही गांव को चमन बनाने का काम करेंगी। वहीं महिलाओं ने भी एक सवाल के जवाब में कहा कि अंजलि सेठ बेहद ही मृदुभाषी और प्रतिभावान महिला प्रत्याशी हैं। वह जहां-जहां भी वोट मांगने के लिए जा रही हैं, लोग उनके मुरीद हो रहे हैं और उनका अपनापन जैसा स्वभाव ही लोगों को उनकी ओर आकर्षित कर रहा है। वही आनंद सेठ ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र समस्याओं से अटा पड़ा है। इन सबका निस्तारण करने के लिए अंजलि सेठ को जिताना है। उन्होंने अंजलि सेठ के चुनाव चिन्ह “कप प्लेट” के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान रवि सेठ के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here