Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड:रुड़की क्षेत्र में बढ़ती अफवाहों को लेकर चौकी इंचार्ज ने की बैठक

उत्तराखण्ड:रुड़की क्षेत्र में बढ़ती अफवाहों को लेकर चौकी इंचार्ज ने की बैठक

10
0

रुड़की क्षेत्र में बढ़ती अफवाहों को देखते हुए इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने बेहडेकी सैदाबाद स्थित मनोज त्यागी के आवास पर गांव के लोगों की एक बैठक ली। बैठक के दौरान चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह क्षेत्र में फैल रही हैं। जबकि यहां ऐसा कुछ नहीं हैं। सभी लोग अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता हैं, तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाये। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति झूठी अफवाह फैलायेगा, तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायेगी। इस दौरान तमाम लोगों ने चौकी इंचार्ज को भरोसा दिया कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे। सनद रहे कि झबरेड़ा पुलिस अफवाहों के खिलाफ एक बडा अभियान चला रही हैं। हाल ही में झूठी सूचना वायरल करने पर 9 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया। साथ ही जो लोग अफवाहों में सम्मिलित हैं, उनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। इस दौरान रमेश चंद त्यागी, सुरेन्द्र त्यागी, जगपाल त्यागी, नीरज त्यागी, मनोज त्यागी, विकास त्यागी, मनुदत्त, मंगल सिंह, विनेश कुमार, भोला त्यागी, गौरव त्यागी, आदेश त्यागी, पोक्खी त्यागी, अभय त्यागी, संजय त्यागी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here