Home उत्तराखंड ई-रिक्शा बेटरी चोरी के साथ एक आरोपी दबोचा

ई-रिक्शा बेटरी चोरी के साथ एक आरोपी दबोचा

5
0

रुड़की अगस्त को इरशाद पुत्र शहीद निवासी ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुड़की ने थाने पर आकर एक तहरीर देते हुए बताया कि सन्नी माल्यान पुत्र तेजपाल उर्फ तेल्लूराम निवासी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की, नितेश कुमार पुत्र कल्लू ड्राइवर निवासी उपरोक्त, राव मसरुर पुत्र शफक्कत निवासी उपरोक्त द्वारा उसके ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली गई हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पीड़ित वादी के साथी राव कामिल पुत्र शेरजंग निवासी ढण्डेरा व दिलशाद पुत्र शहीद निवासी उपरोक्त के साथ पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को मय चोरी की 2 ई-रिक्शा बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसआई वंदना नेगी, सिपाही सुरेन्द्र नेगी व अनंतराम शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पुराने मुकदमें में कोर्ट से फरार चल रहे दो वारंटियों श्रीमति तारावती बलराम निवासी ढण्डेरा व शुभम पुत्र बलराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here