Home उत्तराखंड इश्क के खुमार में किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी...

इश्क के खुमार में किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

13
0

रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर निवासी एक युवक का शव रुड़की क्षेत्रान्तर्गत रेलवे पटरी पर पड़ा मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
बताया गया है कि कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर निवासी माजिद अली पुत्र इमरान (17) जो कक्षा-11 का छात्र हैं, आज सुबह अपने घर से मामूली कहासुनी के बाद निकला था। कुछ देर बाद जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि उनके बेटे का शव सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा खटका में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ हैं। इस सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। बताया गया है कि छात्र का गांव की ही एक छात्रा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक छात्रा के परिजनों को लग गई थी। उन्होंने इसका विरोध किया। मृतक और छात्रा एक ही कॉलेज में पढ़ने के लिए धनौरी जाया करते थे। मृतक तीन माह से अपने जीजा के पास जलालपुर में रह रहा था। किशोर की मौत के बाद से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।
ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here