Home Uncategorized कानून की धज्जियां उड़ाने की छूट सरकार देती है या पुलिस, पढ़े...

कानून की धज्जियां उड़ाने की छूट सरकार देती है या पुलिस, पढ़े खबर

31
0

जहां एक और पुलिस दोपहिया वाहन चालको की छोटी सी गलती के लिए भी कई दफा, कई-कई दफाओं में चालान कर वाहनों को सीज तक कर देती है लेकिन आजकल बिना हेलमेट और बिना साइलेंसर के तीन-तीन सवारियों को बैठाकर कांवड के नाम पर अनियंत्रित गति से वाहन चलाने वालों का फूलों और जूस पिलाकर स्वागत किया जा रहा है। ये कैसा कानून है।
एक ही राज्य में वाहनों के लिए ये कौन सा कानून आ गया है कि कावंड के नाम पर जो मर्जी कर लो और आम आदमी यदि किसी जरूरी काम से भी जा रहा है हो तो उसका किसी न किसी तरह से चालान कर उसको बेवजह परेशान किया जाए। ये अच्छी बात है कि पुलिस वाहन चालको को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक और उन्हें हेलमेट पहनने, यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहती है। इसकी सराहना की जानी चाहिए और की जाती रही है। परंतु आजकल जो कांवड के नाम पर अनियंत्रित गति से दोपहिया वाहन चला रहे है और वह भी बिना साइलेंसर लगे वाहनों के साथ उस पर भी नियंत्रण होना चाहिए ताकि कानून का भय बना रहे लेकिन जिस तरह से आम जनता के साथ दूसरा व्यवहार और कांवडिये के नाम पर कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है उस पर भी शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here