Home Uncategorized उत्तराखण्ड: गैरसैण अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन

उत्तराखण्ड: गैरसैण अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश, किया प्रदर्शन

16
0

चमोली जिले के गैरसैण में शुक्रवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज किया। युवाओं ने नगर मुख्यालय स्थित मुख्य चैराहे पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैरसैंण तहसील पहुंचे। तहसील परिषर में कुछ देर धरने पर बैठकर सरकार के फैंसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन ओर नारेबाजी की। इस दौरान युवाओं ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगाया।

युवाओं का कहना था कि बीते दो वर्षों से सेना में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है जो बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में अधिसंख्य किसान परिवारों से हैं, जिनके पास नौकरी के सिवाय कोई विकल्प नहीं है, किन्तु सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भर्ती प्रक्रिया से जल्द रोक हटाये जाने की मांग को लेकर युवाओं ने तहसीलदार राकेश पल्लव के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान गैरसैंण पुलिस को भी युवाओं को समझाने में खासी मसक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शन में अनिल कुमार, सूरज, देवांश, मनीष, सिद्धार्थ, मयंक, प्रशांत, गौरव, नीरज, आर्यन, मनीष सिंह, पवन, पंकज, राकेश, आनंद सिंह आदि शामिल रहे

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here