Home Uncategorized आवास योजना के तहत बनने वाली कॉलोनी का सीएम ने किया शिलान्यास

आवास योजना के तहत बनने वाली कॉलोनी का सीएम ने किया शिलान्यास

28
0

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के हेतमपुर ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बन रहे भवनों का शिलान्यास करने पहुंचे। जहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, उमेश शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

बता दें कि जनपद हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा स्थित हेत्तमपुर ग्राम में मंगलौर, खानपुर विधानसभा क्षेत्र सहित लगभग 2400 के कारीब भवनों का निर्माण होना है। जिसका शिलान्यास करने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश के प्रधानमंत्री के रूप में काम करना शुरू किया, उन्होंने देश के ऐसे लोगों की चिंता की जिनके पास मकान नहीं थे। जिनके घरों में गैस के सिलेंडर नहीं हैं, जिनको स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं मिल रही ह।ै उसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शिलान्यास किया है। लगभग 24 सौ से ज्यादा मकान जल्द ही यहां पर बनकर तैयार हों जाएंगे। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड में अनेकों स्थानों पर इस प्रकार की योजनाओं के तहत पूरे प्रदेश के अंदर 20,000 से भी ज्यादा मकान बन रहे हैं, जो भी पात्र है लोग हैं उनको इन आवासों का लाभ जरूर मिलेगा। धीरे-धीरे इस योजनाओं पर हम काम कर रहे हैं। वही देश में बिगड़ते हालातों पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो भी इस तरह का कृत्य करता हुआ पाया जाएगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। धामी ने कहा कि कुछ लोग महंगाई और मुद्रा स्फीति की बात करते हैं। हम उनसे पूछते हैं कि उनके समय में महंगाई, मंदी और मुद्रा स्फीति दर कहां थी। उन लोगों के समय में गरीबों का उत्पीड़न किया गया था। अभी महंगाई बताने वालों ने तब गरीबी की जगह गरीबों को खत्म करने की कोशिश की थी। हमने उनके ये सब कारनामे देखे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई गई। हरिद्वार में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2 साल के बाद कावड़ यात्रा का आयोजन होने वाला है जिसको लेकर सरकार के चुनौती के रूप में कार्य कर रही है और आने वाली कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो इसी के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनको पक्के घर उपलब्ध कराती है। प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यन्वयन मोदी सरकार की ओर से 22 जून 2015 से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य साल 2022 तक प्रत्येक पात्र परिवार को स्वयं का घर उपलब्ध कराना है

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here