Home Uncategorized पाँच सौ रुपये के लेनदेन को लेकर युवक को मारा चाकू

पाँच सौ रुपये के लेनदेन को लेकर युवक को मारा चाकू

49
0

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में 5 सौ रुपये के लेनदेन को लेकर उपजे विवाद में एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को तत्काल परिजन अस्पताल उपचार के लिए ले गए। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव सजनपुर निवासी चेनी पुत्र पुष्पेन्द्र व जतिन के बीच 5 सौ रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि झगड़े के दौरान चेनी ने जतिन पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के हमले में जतिन बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। परिजन तत्काल जतिन को उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

एसओ श्यामपुर अनिल चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here