Home Uncategorized बाल श्रम जिला टास्क फोर्स ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

बाल श्रम जिला टास्क फोर्स ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

11
0

बाल श्रम जिला टास्क फोर्स के द्वारा जनपद उत्तरकाशी में बाल श्रम उन्मूलन के अंतर्गत सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें होटल मयंक मेन बस स्टैंड उत्तरकाशी होटल में काम कर रहे श्रमिक को न्यूनतम वेतन न देने के कारण न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 धारा 12 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। टास्कफोर के द्वारा जनपद में बाल एवं श्रमिकों का चिन्हिकरण एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिस अभियान के तहत जनपद के होटल ,ढाबा , रेस्टोरेंट ,वर्कशॉप आदि प्रतिष्ठानों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसका उद्देश्य जनपद में बाल श्रम पर पूर्णता रोक लगाना है। आम तौर पर देखा गया है की यात्रा सीजन बाल श्रमिकों के द्वारा काम कराए जाने के मामले आते रहते हैं। जिला बाल श्रम टास्क फोर्स एवं रेस्क्यू टीम के के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर एक किशोर श्रमिक को परिवार के हवाले किया। इस टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उत्तरकाशी बृजमोहन, चाइल्ड लाइन कार्यक्रम समन्वयक दिपक उप्पल, बाल कल्याण समिति सरिता चौहान, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट पुलिस कॉन्सबल नवनीत रमोला, कॉन्स्टेबल बलवंत बलवंत ध्यानी एवं माया असवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here