Home उत्तराखंड उत्तराखंड: धामी के प्रचार में पहुंचे योगी आदित्यनाथ UP,CM , जोश में...

उत्तराखंड: धामी के प्रचार में पहुंचे योगी आदित्यनाथ UP,CM , जोश में कार्यकर्ता

46
0

चंपावत: विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं। उनके प्रचार को धार देने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। उन्होंने सीएम धामी के समर्थन में रोड शो किया। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करने जा रहे हैं। योगी के दौरे से प्रचार में जुटी रहे भाजपाई उत्साहित है। पार्टी का कहना कि योगी के दौरे के बाद प्रचंड जीत पर मुहर लगेगी। प्रचार के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री धामी ने भी समर में मोर्चा संभाल लिया है।

भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सरकार के कई मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने चंपावत में डेरा जमा रखा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रचार जोर पकड़ रहा है। स्टार प्रचारक के तौर पर शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चंपावत पहुंचेंगे।

भाजपा ने उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दावा किया कि सीएम योगी के आने से सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रचंड जीत पर औपचारिक मुहर लगेगी, लेकिन प्रदेश कांग्रेस नेता मेहमाननवाजी के लिए दिल्ली से आने वाले नेताओं के इंतजार में हैं।

हालात देखकर कांग्रेस का कोई नेता चंपावत आने की हिम्मत नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि धामी की ऐतिहासिक जीत तय है। इस जीत को और अधिक शानदार बनाने के लिए योगी का दौरा निर्णायक होगा

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here