Home उत्तराखंड उत्तराखंड: किसानों ने किया श्रमिकों के आंदोलन का समर्थन, आटा-चावल की ...

उत्तराखंड: किसानों ने किया श्रमिकों के आंदोलन का समर्थन, आटा-चावल की आर्थिक मदद भी की

28
0

पंतनगर: ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में लंबे समय से फैक्ट्री कर्मखरियों का आंदोलन चल रहा है। इंटरार्क फैक्टरी सिडकुल पंथनगर के मजदूरों को सामाजिक संगठनों के साथ ही किसानों का समर्थन भी मिल रहा है।

श्रमिकों को चौधरी गेट विदरामपुर कालाढूंगी के किसानों के बीच जा कर फैक्टरी में चल रहे आंदोलन के समर्थन को लोगों से सहयोग प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्रों के किसान मेहनतकश मजदूरों ने व्यापक समर्थन और सहयोग दिया। लोगों ने सहयोग में गेहूं, चावल, आटा और आर्थिक रूप से भी सहयोग किया।

मजदूरों के लिए सहयोग जुटाने में क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, क्रांतिकारी किसान मंच, किसान आन्दोलन समर्थन कमेटी, संयुक्त किसान मोर्चा (कालाढूंगी), इंटरार्क फैक्टरी के मजदूर और कालाढूंगी के लोगों ने भागीदारी की।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here