Home उत्तराखंड खच्चर ने युवक को मारी लात, एयर एंबुलेंस से पहुंचाया ऋषिकेश AIIMS

खच्चर ने युवक को मारी लात, एयर एंबुलेंस से पहुंचाया ऋषिकेश AIIMS

45
0

ऋषिकेश केदारनाथ पैदल मार्ग पर गुरुवार की देर शाम को खच्चर चलाने वाले युवक को उसीके खच्चर ने लात मार दी। जिससे वो गंभीर घायल हो गया। उसका इलाज वहीं किया जा रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे आज सुबह एयर हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के निकट बीते गुरुवार की शाम को विनोद कुमारनिवासी नंदा नगर चमोली खच्चर के लात मारने से घायल हो गया था। जिसे स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बेस कैंप केदारनाथ में उपचार के लिए ले जाया गया था।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चमोली जिला प्रशासन की ओर से बीती शाम ही इस संबंध में सूचना भेज दी गई थी। शुक्रवार की सुबह सवा आठ बजे हेलीकाप्टर एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचा।

यहां से एम्स की टीम ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया है। युवक के पेट के निचले हिस्से में अंदरूनी चोट है। पैदल मार्ग पर खच्चर के लात मारने से युवक घायल हुआ है।

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here