Home Uncategorized वाहन दुर्घटना में, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

वाहन दुर्घटना में, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

3
0

चंपावत। गुरूवार की रात्रि को चंपावत जिले के पाटी मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोगों में से तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पाटी से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतको को घटना स्थल से बाहर निकाला।

थानाध्यक्ष पाटी की ओर से एसडीआरएफ को बताया गया कि पाटी से एक किलोमीटर पहले एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चंपावत से मुख्य आरक्षी रवि रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि वाहन आल्टो कार ,नम्बर यूके 03ए 7566 में चार लोग सवार थे। जिसमे दो महिला व दो पुरुष थे। जो की हरिद्वार से अपने परिजनों का शराद कर अपने घर पाटी को ओर आ रहे थे। पाटी से एक किलोमीटर पहले वाहन अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई व तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।

एसडीआरएफ टीम की ओर से 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से उ वाहन तक अपनी पहुंच बनाई। घायल महिला को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा मृतक 01 महिला तथा दोनो पुरुष के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों मै 1 चालक बसंत गहतोड़ी पुत्र स्व. ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 52 वर्ष 2 प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 48 वर्ष। 3 देवकी देवी पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 68 वर्ष
घायल 1 मंजू गहतोड़ी पत्नी प्रदीप गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जिला चंपावत उम्र 45 वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here