गुवाहटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया के उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने पर प्रदेश के अधिवक्ताओ के साथ साथ स्थानीय अधिवक्ताओ ने खुशी जाहिर की है। न्यायमूर्ति धूलिया उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लॉक के मदनपुर गांव के मूल निवासी है तथा उनका जन्म लैंसडौन मे 10 अगस्त 1960 को हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून मे तथा उच्च शिक्षा लखनऊ एवं ईलाहाबाद में हुई। न्यायमूर्ति धूलिया के दादा भैरव दत्त धूलिया स्वतंत्रता सैनानी थे तथा कर्मभूमि अखबार के सम्पादक रहे, वहीं उनके पिता केसी धूलिया इलाहाबाद उच्च न्यायालय मे न्यायाधीश रहे है। न्यायमूर्ति धूलिया से पूर्व न्यायमूर्ति पीसी पन्त भी सुप्रीम कोर्ट मे न्यायाधीश रह चुके है। न्यायमूर्ति धूलिया ईलाहाबाद हाईकोर्ट मे वकालत करते थे तथा उत्तराखंड बनने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट मे न्यायाधीश नियुक्त हुए उसके बाद वे गुहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट































