Home Uncategorized आपसी कहासुनी में युवक को चाकू से गोदा, मौत घटना के बाद...

आपसी कहासुनी में युवक को चाकू से गोदा, मौत घटना के बाद से आरोपी फरार,

25
0

पुलिस खोजबीन में जुटी

हरिद्वार। शनिवार की देर रात वाल्मीकि बस्ती में मामूली कहासुनी में कुछ युवकों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती में चाकू से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। बताया गया कि युवक का कुछ परिचितों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बात इस कदर बढ़ी की युवकों ने दूसरे युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि युवक का नाम राजू है, चाकू लगने से उसकी मौत हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here