Home Uncategorized उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर

73
0

लखीमपुर खीरी

माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों पर स्थापित घ्वनि विस्तारक यंत्रों की घ्वनि को जनपद के समस्त थानों द्वारा मानक के अनुरूप कम कराया जा रहा है तथा जिन धर्म स्थलों पर अधिक संख्या में घ्वनि विस्तारक यंत्र लगे हैं उनकी संख्या भी कम कराई जा रही है। इस संबंध में सभी धर्माें के धर्म गुरूओं से वार्ता की गई तथा उनकों शासन के निर्देशों के संबंध में अवगत कराया गया तो सभी धर्म गुरूओं ने इस बात का आश्वासन दिया है कि धर्म स्थलों पर घ्वनि की मात्रा मानक के अनुरूप ही रखी जाएगी तथा इस संबंध में सभी के द्वारा एक शपथपत्र भी संबंधित थानों पर दिया जाएगा। सभी धर्म गुरूओं ने स्वेच्छा से यह माना है कि वातावरण में घ्वनि प्रदूषण कम करना है जिसको लेकर सभी के द्वारा अपने-अपने धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर की संख्या कम की गई है तथा घ्वनि की मात्रा भी कम करके इस स्तर तक रखा गया है कि लाउडस्पीकर से निकलने वाली घ्वनि धर्म स्थल के परिसर तक ही सीमित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here