Home उत्तराखंड डंपर से टकराई गाड़ी, दुर्घटना में चालक की मौके पर...

डंपर से टकराई गाड़ी, दुर्घटना में चालक की मौके पर मौत,लक्सर एसडीएम गंभीर घायल

45
0

लक्सर एसडीएम की गाड़ी तेज गति से आ रहे एक डंपर से टकरा गई, टक्कर इतनी भयानक थी कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एसडीएम की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा। साथ ही एसडीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

ज्ञात रहे कि लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया आज सरकारी गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार से लक्सर की ओर जा रही थी, जैसे ही उनकी गाड़ी लंढौरा पार करने के बाद सोलानी पुल के समीप पहुंची, तभी उनकी गाड़ी सामने से आ रहे तेज गति के डंपर से टकरा गई, हादसा इतना भयानक था कि एसडीएम के चालक गोविंद जोकि पीआरडी के जवान है कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को मामले की सूचना दी और एसडीएम को रुड़की के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही मामले की जानकारी पाकर डीएम विनय शंकर पांडे, सीडीओ सौरभ गहरवार, जेएम अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल, विधायक उमेश कुमार समेत अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here