Home Uncategorized उत्तराखण्ड कांग्रेस ने बिजली कटौती के विरोध में सरकार का फूंका ...

उत्तराखण्ड कांग्रेस ने बिजली कटौती के विरोध में सरकार का फूंका का पुतला

18
0

कोटद्वार । जिला कांग्रेस कमेटी ने अघोषित बिजली कटौती पर आक्रोश जताते हुए सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया । जिसमें उन्होंने बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग की है । सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बद्रीनाथ मार्ग तिराहे पर एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने अघोषित बिजली कटौती पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला दहन किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वर्तमान में कुमार की जनता अघोषित बिजली कटौती के कारण परेशानी का सामना कर रही है । इससे व्यापारी वर्ग और औद्योगिक उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही बिजली कटौती की वजह से सबसे अधिक परेशानी छात्रों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी है। बताया कि अभी सीबीएसई और आईसीएसई के साथ ही महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं होनी बाकी हैं इसलिए बिजली कटौती की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।प्रदर्शन करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धीरेद्र सिंह बिष्ट, कांग्रेस जिला सचिव बृजपाल सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत, सुदर्शन रावत, मनमोहन नेगी, सतीश चंद्र शाह, सरिता देवी, विक्रम नेगी, अनामिका रावत और संदीप शाह आदि थे।

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here