नागेंद्र कुमार की रिपोर्टर
जनपद – मऊ
परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली , हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र से बुधवार सांय इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस अपने घर जा रहे छात्र को अज्ञात बदमाशों ने रामनगर मोड़ के पास गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराए, लेकिन गोली पीठ में लगने के कारण चिकित्सकों ने इसे आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है ।
बतातें चलें कि छात्र श्याम आसरे यादव ग्राम कटिहारी थाना घोसी जनपद मऊ का रहने वाला है जो रामनगर मोड़ स्थित एक इंटर कॉलेज में बुधवार को सायंकाल इंटर की द्वितीय पाली में परीक्षा देकर वापस अपने दो पहिया वाहन से घर की तरफ जा रहा था कि विद्यालय से रामनगर मोड पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने इसके पीठ में गोली मार दी । जिससे वह छटपटा कर मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा । वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल मोहम्मदाबाद गोहना शैलेश सिंह ने घायल छात्र को मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने छात्र को ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया है । छात्र को गोली क्यों मारी गई अभी इसके बारे में पता नहीं चला है । घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी भी घटना स्थल पहुँच कर जायजा लिया ।