Home उत्तराखंड भगवानपुर नगर पंचायत के ईओ ने लोगों से किया पॉलीथिन प्रयोग न...

भगवानपुर नगर पंचायत के ईओ ने लोगों से किया पॉलीथिन प्रयोग न करने का आह्वान

39
0

नगर पंचायत भगवानपुर द्वारा पंचायत क्षेत्र में लोगों को प्लास्टिक/पॉलिथीन पूर्णतः बंद करने के प्रति जागरूक किया गया तथा इसे पूरी तरह बंद करने पर जोर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष सहती देवी व अधिशासी अधिकारी https://youtu.be/V7_o6bA323Eदीपक कुमार शर्मा द्वारा दुकानदारों/व्यवसायियों, ठेली, रेहड़ी आदि को प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग न करने के संबंध में कहा गया। साथ ही ईओ ने बताया कि भविष्य में प्लास्टिक/पॉलिथीन पूर्ण बंद अभियान के तहत अगर किसी भी दुकानदार के पास पाई गई, तो उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा तथा उचित कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण कर जनता को समझाया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि नगर पंचायत भगवानपुर में अब जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र सीएससी के माध्यम से बनाये जायेंगे तथा नगरवासियों को आसानी से जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो पायेंगे। इस मौके पर ईओ दीपक कुमार शर्मा एवं नगर पंचायत के कार्मिक शाकिर अहमद, संजीव कुमार, विकास शर्मा, नौशाद अली, निजाम, जितेन्द्र अब्दुल वली आदि मौजूद रहे ब्यूरो रिपॉर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here