Home उत्तराखंड प्रशासन की टीम ने भौरी गांव में हटवाया अवैध अतिक्रमण, प्रशासन व...

प्रशासन की टीम ने भौरी गांव में हटवाया अवैध अतिक्रमण, प्रशासन व ग्रामीणों मैं हुई नोकझोंक

41
0

भौंरी गांव में ग्रामीणों द्वारा सड़क किनारे बड़ा अतिक्रमण किया हुआ था। कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उन्हें अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया, लेकिन ग्रामीणों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर आज लोनिवि द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई। जिसके बाद शनिवार को लोनिवि के ईई प्रवीण कुमार, प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहंुचे और जेसीबी द्वारा सड़क किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों की अधिकारियों से नोंक-झोंक भी हुई। लेकिन प्रशासन व पुलिस के दबाव के चलते ग्रामीणों की नहीं चल पाई और अधिकारियों ने अतिक्रमण को साफ कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने इनका विरोध किया, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये और प्रशासन का बुल्डोजर जमकर गरजा

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here