Home Uncategorized महिंद्रा स्कार्पियो और ट्रेक्टर ट्रोली की भिंडत में पिता पुत्र की मौत

महिंद्रा स्कार्पियो और ट्रेक्टर ट्रोली की भिंडत में पिता पुत्र की मौत

106
0

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला। घटना के समय स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घटना तड़के करीब पांच बजे की है।

बता दें कि राजस्थान की ओर से आज तड़के एक परिवार हरिद्वार गंगा स्नान करने अपनी कार से आ रहा था। बहादराबाद थाना क्षेत्र में बधेड़ी राजपूताना के पास पहुंचते ही चालक को नींद की झपकी लग गई। जिससे उनकी गाड़ी उनसे आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में राम स्वरूप 40 वर्ष व उनके 3 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक और मासूम बच्चे के शव को कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालने केे बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here