Home अपराध उत्तराखंड: विडियो वायरल करने वालो की हुई पहचान क्या होपायगा फर्जी वोटो...

उत्तराखंड: विडियो वायरल करने वालो की हुई पहचान क्या होपायगा फर्जी वोटो का खुलासा

25
0

पिथौरागढ़ : पूर्व CM हरीश रावत ने पिछले दिनों अपने फेसबुक पेज पर एक VIDEO वायरल किया था, जिसमें सेना का एक जवान अन्य सभी जवानों के साइन कर पोस्टल बैलेट से वोट कर रहा था। इस वीडियो को लेकर लगातार BJP और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। भाजपा ने वीडियो को फर्जी करार दिया था। इतना ही नहीं कांग्रेस से सेना का अपमान करने के लिए माफी मांगने के लिए भी कहा था।

लेकिन, डीडीहाट में विधानसभा चुनाव के लिए जारी पोस्टल बैलेट में मतदान का वायरल विडियो को लेकर पिथौरागढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में वीडियो भारतीय सेना की 2-कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों का निकला है। वीडियो में नजर आए चार जवानों के साथ उसे बनाकर वायरल करने वाले रेजीमेंट के जवान को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

पिथौरागढ़ SP लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यह वायरल VIDEO सेना की दो कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों का है। उन्होंने बताया कि जम्मू में वीडियो बनाकर इसे वायरल किया गया था। VIDEO भेजने और बनाने वाला भी 2 कुमाऊं का ही जवान है। सभी को पुलिस ने समन भेजे हैं।

SP ने कहा कि VIDEO में दिख रहे सेना के जवानों के नामों की पहचान कर लेने के बाद यह कार्रवाई की गई है। डीडीहाट में पहली बार जिस व्यक्ति को यह वीडियो भेजा गया और वायरल किया गया उसकी भी पहचान कर ली गई है। ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here