शिव कुमार मऊ घोसी
उत्तरप्रदेश जिला मऊ घोसी तहसील का पूरा मामला बेरोजगारी के चलते घाघरा नदी को बनाया रोजगार का ठिकाना घाघरा नदी में मछली पकड़कर चलाते हैं अपनी जीविका घाघरा नदी में हून्ना मछली भी पलती है हून्ना मछली इतनी खतरनाक है अगर उसके टच में आदमी आया तो जानलेवा साबित हो सकता है मछली पकड़ कर अपना घर बीवी बच्चों का पालन पोषण करने वाले मछुआरे कड़कड़ाती ठंड में भी अपने काम से पीछे नहीं हटते
क्योंकि उनको पता है अगर हम मछली पकड़ने नहीं जाएंगे तो घर का चूल्हा नहीं चलेगा मामला चाहे बरसात का हो या सर्दी का गर्मी में थोड़ी राहत मिलती है सर्दी की कड़कड़ाती ठंड जिसमें आदमी जैकेट जेसे गर्म कपड़े पहन कर निकलता है उसमें वह कपड़े उतार कर पानी मै मछली पकड़ते हैं जान जोखिम में डालकर बच्चों का भरण पोषण करना इनकी मजबूरी है इसके अलावा उनके पास कोई रास्ता भी नहीं है
ऐसे में करें तो क्या इस संबंध में राजेश साहनी व सुरेश कुमार साहनी से बात की तो उन्होंने कहा हम ऐसे मै हमारे पास एक मात्र आग का सहारा जब ज्यादा ठंड लगती हैं तो आग के बैठ जाते है हम यहां 10 साल से मछली पकड़ कर अपना परिवार चला रहे हैं देश को आजाद हुए 70 साल से अधिक हो गए आज भी लोगों के पास बेरोजगारी बड़ी मात्रा में है मछली पालनारिपोर्ट –