Home Uncategorized सड़क हादसे में जान गंवाने वाले उप निरीक्षक की पत्नी को पीएनबी...

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले उप निरीक्षक की पत्नी को पीएनबी ने दिया तीस लाख का चेक

29
0

देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से रक्षक प्लस योजना के तहत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले रूद्रप्रयाग जनपद में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार की पत्नी रजनी भारद्वाज को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की उपस्थिति में पंजाब नेशनल बैंक के जोन मैनेजर संजय कांडपाल ने तीस लाख का चेक सौंपा।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि वर्ष 2019 में उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़े कल्याणकारी कदम के रूप में उत्तराखण्ड पुलिस तथा पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए समझौता (एमओयू) किया गया था, जिसके अन्तर्गत जिन पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन पंजाब नेशनल बैंक में आहरित हो रहा है उनको रक्षक प्लस योजना के अन्तर्गत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019 से अब तक पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 13 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है।

पुलिस सैलरी पैकज के अन्तर्गत ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी वर्ष 2018 में समझौता (एम.ओ.यू.) किया गया था, जिसके अन्तर्गत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा था। वर्ष 2021 में एमओयू का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर को बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018 से अब तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सात पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है। पुलिस सैलरी पैकज योजना के अन्तर्गत अब तक 20 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर राशि प्रदान की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here