Home उत्तराखंड इब्राहिमपुर में दो बार ईवीएम मशीन हुई खराब प्रभावित हुआ मतदान

इब्राहिमपुर में दो बार ईवीएम मशीन हुई खराब प्रभावित हुआ मतदान

11
0

रुड़की। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन बाधित रहने से मतदान प्रक्रिया रुकी रही, जिससे कई लोग बिना मतदान के ही वापस लौट गए। यह मामला इसलिए भी चर्चाओं में रहा कि यहां मतदान केंद्र पर लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था लेकिन दोपहर तक 2- 3 बार ईवीएम मशीन खराबी के कारण बंद हुई और मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई जिसके बाद मतदाताओं में निराशा देखी गई और कई मतदाता बिन मतदान के ही वापस लौट गए जिसके बाद आनन-फानन में टेक्नीशियन को बुलाया गया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू कराया गया। वही जोनल मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां तो होती रहती हैं। ईवीएम मशीन की टेक्निकल प्रॉब्लम थी, जिसे चालू कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए कोई उचित सुविधा न होने पर भी ऐसे मतदाताओं में खासा रोष देखा गया और उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति के लिए जब कोई व्यवस्था ही नहीं हो सकती, तो फिर वह मतदान के लिए रुचि क्यों रखें। इसमें निर्वाचन आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि वह किसी के लिए बोझ नहीं बनना चाहते। यह हालात एक बूथ केंद्र पर नहीं बल्कि अलग-अलग विधानसभाओं के कई बूथ केंद्रों की है और अगर कहीं यह सुविधा उपलब्ध भी है तो वह निजी स्तर की है

ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here