खटीमा: विधानसभा में कुछ ऐसा हुआ है कि इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, खटीमा विधानसभा क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी और आप प्रत्याशी एसएस कलेर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान सीएम के सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे और पुलिस फोर्स भी वहां मौजूद थी।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार पर रोक लग गई लेकिन इसके बावजूद सीएम प्रचार कर रहे और सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। एसएस कलेर ने आऱोप लगाया कि सीएम नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो खटीमा के एक बस्ती की है। जहां, आम आदमी पार्टी ने सीएम धामी पर पैसा बांटने का आरोप लगाया औऱ जमकर हंगामा हुआ. सीएम धामी और एसएस कलेर की जमकर नोक झोंक हुई। सीएम ने एसएस कलेर को कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। आपके साथ कोई नहीं है इसलिए अब झूठ बोलने पर उतारु हो गए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अगर आप प्रत्याशी एसएस कलेयर सीएम धामी पर झूठा आरोप लगा रहे हैं तो सीएम को एसएस कलेयर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए
ब्यूरो रिपोर्ट