Home उत्तराखंड राहुल गांधी कहते हैं मुझे नहीं लगता सी बी आई, ई डी...

राहुल गांधी कहते हैं मुझे नहीं लगता सी बी आई, ई डी से डर क्यों नहीं डरते हैं राहुल गांधी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

36
0

Share

मंगलौर।

कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में पहुंचे। राहुल ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने परलेते हुए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल नहीं सुनता है। राहुल ने कहा कि मैं आपको इस लाइन का मतलब समझाता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि उन पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता। ये मेरी नहीं सुनता। इस पर मैं जितना भी दबाव डाल दूं, ये पीछे नहीं हटता। ये नहीं सुनता। राहुल गांधी ने कहा कि मैं क्यों सु नूं
आरोप पे आरोप लगाते गए राहुल गांधी कहा कि जीएसटी लागू करके किसान-मजदूर और मिडिल क्लास को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि इसके बाद भी कालाधन खत्म नहीं हुआ। जीएसटी के बाद कालाधन सफेद हो गया और भाजपा को मिल गया। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड समेत हर जगह बेरोजगारी है। कहा कि छोटे रोजगार वालों को प्रधानमंत्री ने खत्म कर दिया है। उत्तराखंड का युवा बेरोजगार कहीं भी चला जाए उसे रोजगार नहीं मिलता। राहुल गांधी ने कोरोना के समय थाली बजाने के पीएम मोदी के आह्वान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब मरीजों को इलाज की जरूरत थी, तब प्रधानमंत्री थाली बजाने को कह रहे थे। जिसके बाद कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जिंदाबाद, काजी निजामुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाए,

लेकिन इसमे 2022 के चुनाव में अहम बात यह है पार्टी चाहे कोई भी हो जहां उसे अपने विधायक की कमजोरी नजर आई जो सीट कमजोर नजर आई उन सीटों पर बीजेपी हो या कांग्रेस सबके सीनियर पार्टी अध्यक्ष जाकर खुद विधायक के लिए वोट मांग रहे हैं और विकास का मुद्दा उठाकर कहीं हिंदुत्व का मुद्दा उठा कर वोट मांगे जा रहे हैं अगर इनके विधायकों ने अपने समय रहते सही काम किए होते तो आज पार्टी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री जैसे नेताओं को फील्ड में ना आना पड़ता बात चाहे उत्तराखंड के मंगलोर सीट की हो या यूपी के कराना कि कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेश अपने बड़े लीडर को सामने लाने से नहीं चूक रहीब्यूरो रिपोर्ट

Share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here