Home उत्तराखंड अंबेडकर भवन बीएचएल सेक्टर वन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अंबेडकर भवन बीएचएल सेक्टर वन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

394
0

भेल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा निशुल्कचिकित्सा शिविर का आयोजन किया

अंबेडकर भवन सेक्टर वन मैं भेल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा निशुल्कचिकित्सा शिविर का आयोजन किया स्वास्थ्य शिविर में मेट्रो अस्पताल की टीम द्वारा चेकअप किया गया डॉक्टर केके करौली सीएमओ मेट्रो द्वारा टीम भेजकर आमजन का स्वास्थ्य चेकअप कराया गया टीम में डॉक्टर उपलब्ध नाक काम गला आंखों के

डॉक्टर वहीं बीपी शुगर सब चीजों की जांच की गई जांच कर काफी लोगों ने शिविर का लाभ उठाया शिविर में पहुंचे लोग कोई सहारनपुर से था कोई मुजफ्फरनगर से था बीएचएल ज्वालापुर आसपास के क्षेत्र के लोगों ने तो लाभ उठाया ही लेकिन दूर से लोगों का आना यह साबित करता है कि डॉक्टरों की बढ़ी हुई फीस और बेरोजगारी के माहौल में आदमी ने

अंबेडकर शिक्षा सेहभागीता भवन में स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाना बेहतर समझा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे

डॉक्टर केके करौली ने बताया हमें अंबेडकर भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाना बहुत अच्छा लगा और कोई असुविधा नहीं हुई भेल अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के का सहयोग बहुत अच्छा मिला और हम आगे भी अगर समिति हमें अंबेडकर भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए कहती हैं तो हम निसंकोच बिना देर किए स्वास्थ्य शिविर लगाएंगे मेट्रो अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य शिविर अलग-अलग जगह पर लगाए जाते हैं अंबेडकर शिक्षा सहभागिता भवन में शिविर लगाकर मेट्रो अस्पताल के सीएमओ काफी खुश हुए उनकी टीम को जो सहयोग एसोसियेसन द्वारा किया गया उसकी बहुत सराहना की उधर समिति के कार्यकर्ता सदस्य बृजेश कहना है यह शिविर निशुल्क मेट्रो अस्पताल के द्वारा लगाया गया और हमारे यहां शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम में बच्चे पढ़ने आते हैं शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम वर्षों से चल रहा है अंबेडकर भवन में बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं बिल्कुल निशुल्क असोसिएसन की और से जो सेवा आमजन के लिए हो सकती है वह प्रदान करते हैं और स्वास्थ्य शिविर दोबारा फिर बहुत जल्द लगाएंगे कार्यक्रम में पहुंचे असोसिएसन के सभी सदस्यों ने अपना अपना चेकअप भी कराया बीपी शुगर ,ई सी जी,आंख नाक कान दांत गला , नॉर्मल फिजीशियन भी मौजूद रहे डाइटिशियन भी मौजूद रहे और नर्सों द्वारा स्टाफ सब खुश नजर आया प्रोग्राम में पहुंचे। डाo के के करोली फिजिशियन सी एम ओ मेट्रो डाo डॉ अमित नेत्र रोग विशेषज्ञ गोपी रमन डॉक्टर गोपी रमन नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ अर्चना डाइटिशियन और डॉक्टर भीबा फिजियोथैरेपिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ सभी मोजूद रहे कार्यक्रम में पहुंचे लोग। अशोक कटारिया अध्यक्ष अनुसूचित जाति एंप्लाइज वेलफेयर मनजीत सिंह महासचिव सोमपाल सिंह कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कुलदीप सिंह सचिव अंबेडकर भवन रविकांत बंधु संयुक्त पर भारी धरमपाल सिंह सीपी सिंह मनोज कुमार अजय कुमार शिव कुमार राजेश कुमार संतोष कुमार कमल सिंह पहल सिंह मोकम सिंह करण पाल अरुण कुमार अमित राम मेघराज सुनील कुमार संदीप कुमार शीशराम पूर्व आदि मौजुद रहे ब्यूरो रिपोर्ट

https://youtu.be/Se-TCIw_Pk8 लिंक एक बार जरूर देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here