रुड़की राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी ने अपने साथियों के साथ दिल्ली पहंुचकर एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इमरान प्रतापगढ़ी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में होने वाले पंचायती चुनावी को लेकर चर्चा की। साथ ही उनसे आग्रह किया कि अल्पसंख्यक मोर्चा में कुछ जिम्मेदारियां दी जाये, ताकि संगठन को और मजबूती प्रदान हो सके। इस पर इमरान प्रतापगढ़ी ने मो. आदिल फरीदी को भरोसा दिया तथा पंचायती चुनाव की जीत को लेकर भी टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि उनका संगठन पंचायती चुनाव को लेकर गम्भीर हैं तथा अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभायेगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने मो. आदिल फरीदी से संगठन को धार देने का आहवान किया। इस मौके पर समाजसेवी मो. कादिर, मो. सलमान, डॉ. मो. उस्मान आदि मौजूद रहे
Home उत्तराखंड राष्ट्रीयअध्यक्ष अल्पसं, विभाग इमरान प्रतापगढ़ी से मिले एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद...






























