Home उत्तराखंड झबरेड़ा पुलिस नेपकड़े एनबीडब्ल्यू के वारंटी , एक का शांतिभंग में किया...

झबरेड़ा पुलिस नेपकड़े एनबीडब्ल्यू के वारंटी , एक का शांतिभंग में किया चालान

35
0

झबरेड़ा पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के दो वारंटी गिरफ्तार किये, इसके अलावा शांतिभंग करने के जुर्म में एक व्यक्ति को पकड़ लिया। बाद में लिखा-पढ़ी कर तीनों का चालान कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अदालत द्वारा अजय पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बिंडूखड़ग, श्याम त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी खजूरी का वाद कोर्ट में विचाराधीन हैं। उक्त दोनों व्यक्ति कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इस पर कोर्ट द्वारा उनके गैर जमानती वारंट जारी किये गये। एक सूचना पर दोनों को आज पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि अरूण पुत्र सुरेश निवासी नैनखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर शांति व्यवस्था भंग कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा था। सूचना पर पुलिस पकड़कर उसे थाने ले आई और बाद में तीनों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में दरोगा नरेन्द्र रावत, संजय पुनिला व कां. संजय नेगी, मुकेश तोमर शामिल रहे

ब्यूरो रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here